logo

महाराष्ट्र से लगे अंतरराज्यीय सीमावर्ती चेक प्वाइंटों पर सघनता से की जा रही चेकिंग की कार्यवाही।

बुरहानपुर

◆ लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु बुरहानपुर पुलिस द्वारा महाराष्ट्र से लगे अंतरराज्यीय सीमावर्ती चेक प्वाइंटों पर सघनता से की जा रही चेकिंग की कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार द्वारा जिले में शांति, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्विघ्न संपन्न करवाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग पॉइंट्स बनाकर सघनता एवं बारीकी से वाहन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया है। वाहन चैकिंग में अवैध मादक पदार्थ, शस्त्र, प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन को रोकने के साथ-साथ क्षेत्र की शांति भंग करने वाले आपराधिक तत्वों पर भी निगरानी रखने एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश , नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा टीम बनाकर सतत चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है।


Shelf टीमों द्वारा चेक प्वाइंट अंतुर्ली फाटा, भोटा फाटा , पांढरी चेक पोस्ट, डेढ़ तलाई चेक पोस्ट, लोनी आरटीओ बैरियर, पुराना आरटीओ बैरियर, दवाटीया, असीरगढ़ आदि स्थानों पर सघनता से चेकिंग की जा रही है। महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे नाकों पर चेकिंग के दौरान महाराष्ट्र के सीमावर्ती थानों से परस्पर समन्वय बनाकर कार्यवाही की जा रही है। शहर में भी चारों थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन वाहन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है।

0
475 views